PhonePe se Bank Statement Nikale: अब आप घर बैठे ही एक क्लिक में किसी भी बैंक का बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं

PhonePe se Bank Statement Nikale: अब आप घर बैठे एक क्लिक में किसी भी बैंक का बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं ये काम आप फोन पे माध्यम से बहुत ही आसानी से कर सकेंगे अब आपको बैंको के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी आपको बता दे कि यह सुविधा पहले नहीं थी इसको हाल ही में शुरू किया गया है क्योंकि फोन पे ने यह सर्विस देना शुरू कर दिया है इससे प्रत्येक उपभोक्ता बैंक का स्टेटमेंट फोन पे के माध्यम से निकाल पाएंगे।

PhonePe se Bank Statement Nikale
PhonePe se Bank Statement Nikale

जो भी लोग फोन पे को काम में लेते है उनके लिए फोन पे की ओर से एक शानदार सर्विस प्रदान की गई है जिसके माध्यम से वे बिना बैंक जाएं ही बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकेंगे अक्सर हम देखते हैं कि लोगों को बैंक स्टेटमेंट निकलवाने के लिए बैंक जाना पड़ता है जिससे उन लोगों का कीमती समय भी खर्च होता ही है लेकिन अब ऐसे लोग अपने इस समय की बचत कर सकते हैं इसके लिए वे घर रहकर ही PhonePe se Bank Statement Nikale या बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं जिससे उनका काफी समय की बचत भी हो सकती हैं।

PhonePe se Bank Statement Nikale या निकालने का तरीका

PhonePe se Bank Statement Nikale या फोन पे ऐप से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें इसके लिए हमने आपके लिए आसान प्रक्रिया बताया है जिसको फॉलो करके आप बिना बैंक जाये ही फोन पे से बैंक स्टेटमेंट निकाल पाएंगे।

सबसे पहले अपने फोन ऐप को ओपन करें यहां आप चेक बैलेंस के बटन पर क्लिक करें इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।

इस पेज पर आपको जितने भी बैंक अकाउंट फोन पे से लिंक है वे नजर आएंगे यहां से आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक पाते हैं परंतु इससे ठीक नीचे आपको बैंक स्टेटमेंट का ऑप्शन भी नजर आएगा।

अब आप बैंक स्टेटमेंट बटन पर क्लिक करें इसके बाद एक और नया पेज ओपन होगा यहां पर आप Get Started With AA बटन पर क्लिक करें।

अब यहां पर भी सभी बैंकों का नाम नजर आएगा अब आप अपने जिस भी बैंक का स्टेटमेंट निकालना चाह रहे हैं उस पर क्लिक करें।

इसके बाद आप ओटीपी की मदद से बैंक अकाउंट को मोबाइल नंबर से सत्यापित कर लेवें ऐसा करने से आपका बैंक अकाउंट फोन पे से लिंक हो जाता है।

बैंक अकाउंट लिंक हो जाने के पश्चात आपको व्यू स्टेटमेंट पर क्लिक करना होगा और इससे आपके सामने बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ दिखाई देगी जिसके अंदर आप बैंक स्टेटमेंट चेक या देख सकते हैं।

इस तरह आप अपने दूसरे बैंक अकाउंट को भी मोबाइल नंबर से जोड़े और इसके बाद आप बैंक स्टेटमेंट देख सकते हैं।

नोट:- यह सर्विस या सुविधा इस समय प्रत्येक बैंक यूजर्स के लिए नहीं हो सकती है कुछ टाइम पश्चता धीरे-धीरे पूरे बैंकों हेतु यह सर्विस होती चली जाएगी यानी वर्तमान में कुछ बैंको के लिए ही यह सर्विस उपलब्ध हो सकती हैं।

Leave a Comment