EMRS Result 2024: एकलव्य मॉडल स्कूल भर्ती के लिए रिजल्ट हुआ जारी, यहां से चेक करें

EMRS Result 2024 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (EMRS) की आधिकारिक पोर्टल पर जारी कर दिया गया है। नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्राईबल स्टूडेंट (NESTS) के द्वारा यह रिजल्ट 22 जनवरी 2024 को जारी किया गया हैं। ईएमआरएस परिणाम 2024 के संबंध में अधिक जानने और ईएमआरएस स्कोरकार्ड चेक करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

EMRS Result 2024
EMRS Result 2024

ईएमआरएस परिणाम 2024: NESTS की तरफ से एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल भर्ती का आयोजन कुल मिलाकर 10391 पदों हेतु किया जा रहा है। इस भर्ती के अंदर TGT, PGT, हॉस्टल वार्डन व अन्य प्रकार के पदों को रखा गया है। ईएमआरएस ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन पूरे देश भर में 16, 17, 23 और 24 दिसंबर 2023 को सफलतापूर्वक करवाया गया था। इसके बाद आंसर शीट जारी हुई जिसे आप वेबसाइट emrs.tribal.gov.in से देख सकते हैं और फिर 6 जनवरी 2024 तक आपत्तियां मांगी गई है। अब नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्राईबल स्टूडेंट ईएमआरएस रिजल्ट जारी किया है जो कि 22 जनवरी 2024 को जारी किया गया है।

EMRS Result 2024 Overview

Recruitment Organization National Education Society for Tribal Students (NESTS)
Post Name Teaching and Non-Teaching posts
Total Vacancies 10,391
Application Date July 2023
Exam Date 16 – 24 December 2024
EMRS Result Status Released 
Official Website emrs.tribal.gov.in

ईएमआरएस रिजल्ट संबंधित महत्त्वपूर्ण तिथियां

  • ईएमआरएस भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि : 28 जून 2023
  • एडमिट कार्ड जारी किए जाने की तिथि : 14 दिसंबर 2023
  • एग्जाम आयोजित तिथि : 16 दिसंबर, 17 दिसंबर, 23 दिसंबर और 24 दिसंबर 2023
  • ईएमआरएस आंसर की जारी किए जाने की तिथि : 3 जनवरी 2024
  • ईएमआरएस रिजल्ट रिलीज किए जाने की तिथि : 22 जनवरी 2024 
Apply Last Date 19 October 2023 (Extended)
EMRS Exam Date 16, 17, 23, 24 December 2023
EMRS Answer Key Date 3 January 2024
EMRS Result Date 22 January 2024

EMRS Recruitment 2023

Post Name No. of Vacancies 
TGT 5660
Hostel Warden (Male) 335
Hostel Warden (Female) 334
Principal 303
Post Graduate Teacher (PGT) 2266
Accountant 361
Jr. Secretariat Assistant (JSA)/ Clerk 759
Lab Attendant 373
Total Posts 10,391

EMRS Result 2024 Latest Update

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती पीजीटी, हॉस्टल वार्डन, प्रिंसिपल, जेएसए, टीजीटी, लैब अटेंडेंट और अकाउंटेंट के पद के लिए कुल 10391 पदों पर करवाई जा रही है। इसके लिए NESTS द्वारा 16, 17, 23 और 24 दिसंबर, 2023 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर EMRS Exam आयोजित की गई। परीक्षा के लिए आंसर की पहले ही 3 जनवरी को पहले ही जारी कर दी गई थी और 6 जनवरी तक इस पर आपत्तियां दर्ज करवा ली गई। अब आयोग ने ईएमआरएस रिजल्ट और मेरिट लिस्ट घोषित किया है। आपको बता दें ईएमआरएस रिजल्ट 22 जनवरी 2024 को जारी किया गया है।

EMRS Result 2024 चेक करने की प्रोसेस

अभ्यर्थी एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल रिजल्ट निम्नलिखित प्रक्रिया के माध्यम से चेक कर सकेंगे:-

अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता है या इसके लिए हमारे द्वारा सीधा लिंक नीचे भी प्रोवाइड कर दिया गया है।

इसके बाद वहां पर अभ्यर्थी को रिजल्ट के सेक्शन पर क्लिक करना है और यहां पर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज डालकर लॉगिन कर लेना है।

इतना करने के बाद आपके सामने रिजल्ट आ जाएगा जिसका अभ्यर्थी प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं ताकि बाद में इसका उपयोग कर सकें।

EMRS Result 2024 Important Links

Result Release Date 22 January 2024
EMRS Result 2024 Check Click Here
EMRS Result 2024 Check PDF Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment