BSF Tradesman Recruitment 2024 सीमा सुरक्षा बल में 2140 कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) पदों पर होगी भर्ती, सम्पूर्ण जानकारी यहां से चेक करें

BSF Tradesman Recruitment 2024 सीमा सुरक्षा बल के अंदर 2140 कांस्टेबल पदों पर आयोजित की जाएगी भर्ती, पूरी जानकारी यहां से देखें: बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन बहुत जल्द ही जारी कर दिया जाने वाला है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) की तरफ से जल्द ही यह भर्ती 2140 कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) पदों पर निकाली जाएगी जिसमें पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 1723 पर और महिला अभ्यर्थियों के लिए 417 पद सम्मिलित होंगे। बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती 2024 के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन जारी होने के बाद वेबसाइट rectt.bsf.gov.in से आवेदन जमा कर सकेंगे। बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती 2024 से संबंधित सभी आवश्यक सूचना नीचे दी हुई है। बीएसएफ ट्रेड्समैन के लिए शॉर्ट नोटिस नीचे उपलब्ध करवाया गया है।

BSF Tradesman Recruitment 2024
BSF Tradesman Recruitment 2024

बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती 2024 अवलोकन

Recruitment Organization Border Security Force (BSF)
Post Name Constable (Tradesman)
Advt No. BSF Tradesman Recruitment 2024
Total Vacancies 2140
Salary/ Pay Scale Rs. 21700- 69100/- (Level-3)
Job Location All India
Mode of Apply Online
Post Category BSF Constable Tradesman Notification 2024
Official Website rectt.bsf.gov. in

महत्त्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ तिथि : जनवरी 2024 (अपेक्षित)
  • आवेदन करने की भरने की लास्ट डेट: फरवरी 2024
  • परीक्षा तिथि : घोषित होने पर अपडेट किया जाएगा
Apply Start January 2024 (अपेक्षित)
Last Date to Apply February 2024
Exam Date Notify Later

आवेदन शुल्क

बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती 2024 के अंदर General, OBC और EWS वर्ग हेतु आवेदन शुल्क 100₹ रखा हुआ है वही पर SC, ST, ESM और Female उम्मीदवार हेतु आवेदन शुल्क नहीं रखा हुआ है यानी ये सब अभ्यर्थी अपना आवेदन निशुल्क कर पाएंगे। आवेदन शुल्क भुगतान का प्रकार ऑनलाइन है।

Category Fees
Gen/ OBC/ EWS Rs. 100/-
SC/ ST/ ESM/ Female Rs. 0/-
Mode of Payment Online

आयु सीमा

बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती के लिए योग्यता या पात्रता रखने हेतु आवेदक की कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिक से अधिक आयु सीमा 25 वर्ष तक रखी हुई है। इस आयु सीमा की गणना करने हेतु निर्णायक डेट आवेदन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट ही है। आयु सीमा में नियमानुसार छूट है।

बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती शैक्षणिक योग्यता

बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती 2024 का आयोजन ट्रेड्समैन के कुल 2140 पदों पर किया जाएगा जिनमें पुरुष ट्रेड्समैन के लिए 1723 पद और महिला ट्रेड्समैन के लिए 417 पद निर्धारित है। पुरुष और महिला ट्रेड्समैन पद के लिए अभ्यर्थी का 10वीं पास/आईटीआई पास/संबंधित ट्रेड में कुशल होना चाहिए।

Post Name Vacancy Qualification
Tradesman (Male) 1723 10th पास/ITI पास/संबंधित ट्रेड में कुशल
Tradesman (Female) 417 10th पास/ITI पास/संबंधित ट्रेड में कुशल

बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती चयन प्रक्रिया

बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती 2024 की निर्धारित सिलेक्शन प्रोसेस निम्नलिखित रूप से रखी या तय की हुई हैं:-

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक मानक टेस्ट
  • शारीरिक दक्षता टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • ट्रेड टेस्ट
  • मेडिकल टेस्ट

बीएसएफ ट्रेड्समैन एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती 2024 के लिए ऑफलाइन ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें सामान्य और भूतपूर्व सैनिकों के लिए योग्यता मार्क्स 35% और एससी/एसटी/ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए योग्यता मार्क्स 33% रहेगा।

विषय प्रश्न मार्क्स
सामान्य ज्ञान/जागरूकता 25 25
प्रारंभिक गणित का ज्ञान 25 25
विश्लेषणात्मक योग्यता तथा विशिष्ट पैटर्न का निरीक्षण करने योग्य क्षमता और योग्यता 25 25
अंग्रेजी/हिन्दी का बुनियादी ज्ञान 25 25
कुल 100 100

बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती ट्रेड टेस्ट

बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती 2024 में पीएसटी, पीईटी तथा दस्तावेज के अंदर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को संबंधित ट्रेड टेस्ट के लिए बुला लिया जाएगा। हर एक अभ्यर्थी यानी प्रत्येक उम्मीदवार इस हेतु ऑनली एक ही ट्रेड एग्जाम के अंदर हिस्सा पा सकता हैं। ट्रेड टेस्ट के लिए कोई अंक नहीं दिए जाएंगे यानी यह केवल क्वालीफाइंग प्रकृति का होगा।

मोची : जूतों की पॉलिश करना, जूतों की मरम्मत और सिलाई करना, औजारों को संभालना, चमड़ा काटना।

बढ़ई : उपकरण आदि को संभालना, परिष्करण सामग्री और लकड़ी काटना, फिटिंग, पॉलिश करना।

दर्जी : लोगों की माप को लेना, कपड़ा की कटाई तथा पोशाक को सिलना।

जल वाहक : लगभग 100 लोगों हेतु चपाती बनाने हेतु बर्तन आदि साफ करना या धोना, आटा गूंथना, सब्जियाँ छिलना और काटना इत्यादि।

रसोइया : चपाती तथा चावल तैयार या पकाना, 100 लोगों हेतु सब्जियां, दाल, सांभर, इडली इत्यादि को पकाना, मांस, मछली, अंडा, खीर आदि पकाना।

नाई : शेविंग करना और बाल काटना, औजार संभालना।

वेटर : स्वच्छता, खाद्य पदार्थों की सर्विसिंग और संबंधित मामले देखना।

स्वीपर : झाडू लगाना, शौचालय और बाथरूम आदि की सफाई करना।

धोबी : खाकी, सूती पोशाक, ऊनी तथा टीसी पोशाक इस्त्री करना, कपड़े आदि को धोना।

बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस

बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थी निम्नलिखित चरणों की मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है:-

  • चरण-1: नीचे दिए गए BSF Tradesman Recruitment 2024 Notification से अपनी योग्यता की जांच करें।
  • चरण-2: इसके बाद आप लोग नीचे दिए गए “BSF Tradesman Recruitment 2024 Apply Online” लिंक के ऊपर क्लिक करना है या इस हेतु वेबसाइट rectt.bsf.gov.in को सीधे ओपन कर सकते हैं।
  • चरण-3: अब Online Application Form को भरें।
  • चरण-4: इसके बाद आप सभी जरूरी Documents अपलोड करें।
  • चरण-5: इसके पश्चात अभ्यर्थी को तय की हुई Application Fees पे करना हैं।
  • चरण-6: अंत में अपने Application Form प्रिंट करें।

Important Links

  • Official Notification – Short Notice 
  • BSF Tradesman Recruitment 2024 Apply Online – Soon 
  • Official Website – Click Here

Leave a Comment